शंकर मुसहर से RIMS में मिले RJD नेता

News Alert
1 Min Read

रांची: पलामू जिला (Palamu District) के पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु गांव के महादलितों के साथ घटना में बीमार शंकर मुसहर को देखने के लिए बुधवार को RJD के नेता रिम्स पहुंचे।

राजद के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण किशोर और पार्टी की प्रवक्ता अनीता यादव ने उनसे मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उन्हें आर्थिक सहयोग भी किया।

दूसरी ओर पार्टी की प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा …

मौके पर पत्रकारों से बातचीत में RJD नेता राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पांडू थाना क्षेत्र में महादलितों के साथ जो घटना हुई, वह काफी निंदनीय है।

ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। इसलिए प्रशासन को मुस्तैद रहने की जरूरत है। दूसरी ओर पार्टी की प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा कि शंकर के बेटे ने बताया कि उन्हें पैसे की दिक्कत है। इसके बाद Party की ओर से उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।

Share This Article