झारखंड में SEX रैकेट का भंडाफोड़, होटल में आपत्तिजनक स्थिति में मिले 3 जोड़े

News Aroma Media
3 Min Read

गोड्डा: महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर होटल (Mohanpur Hotel) में SEX रैकेट (Sex Racket) चलने की गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी  की।

इस छापेमारी (Raid) में तीन जोड़ो को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। जिसके बाद तीनों जोड़ो को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए महागामा थाना लाया गया है।

झारखंड में SEX रैकेट का भंडाफोड़, होटल में आपत्तिजनक स्थिति में मिले 3 जोड़े  sex-racket-busted-in-jharkhand-3-couples-found-in-objectionable-condition-in-hotel

रिलैक्स रेस्टोरेंट व होटल संगम में चल रहा था SEX रैकेट का धंधा

वही एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी (SDPO Shiv Shankar Tiwari) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रिलैक्स रेस्टोरेंट एंड होटल व होटल संगम में देह व्यापार का धंधा अवैध तरीके से किया जा रहा है जिसकी भनक महागामा पुलिस को लगी।

झारखंड में SEX रैकेट का भंडाफोड़, होटल में आपत्तिजनक स्थिति में मिले 3 जोड़े  sex-racket-busted-in-jharkhand-3-couples-found-in-objectionable-condition-in-hotel

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसकी सूचना उपरांत एसडीओ सौरभ कुमार भुवानिया, कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज आलम और व SDPO शिव शंकर तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की, जिसमें 3 पुरुष और 3 महिला को अपने हिरासत में लेकर महागामा थाना लाया गया है।

झारखंड में SEX रैकेट का भंडाफोड़, होटल में आपत्तिजनक स्थिति में मिले 3 जोड़े  sex-racket-busted-in-jharkhand-3-couples-found-in-objectionable-condition-in-hotel

होटल के बाहर लगा हुआ था ताला

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने बताया कि मोहनपुर स्थित संगम और रिलैक्स होटल (Sangam & Relax Hotel) में युवतियों से अवैध धंधा करवाने की गुप्त सूचना मिली थी।

शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ दोनों होटलों पर छापेमारी की तो होटल के बाहर ताला लगा हुआ पाया। दंडाधिकारी एजाज आलम को सूचना देकर होटल के ताले को तोड़ा गया।

झारखंड में SEX रैकेट का भंडाफोड़, होटल में आपत्तिजनक स्थिति में मिले 3 जोड़े  sex-racket-busted-in-jharkhand-3-couples-found-in-objectionable-condition-in-hotel

सभी आरोपियों से पूछताछ जारी

होटल का ताला तोड़ा तो एक होटल के कमरे में दो युवक और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया। दूसरे होटल में एक युवक औऱ एक युवती को आपत्तिजनक (Offensive) स्थिति में पाया गया।

तीनों युवक एवं युवतियों को महागामा थाना लाया गया। SDPO शिव शंकर तिवारी ने कहा कि, पकड़े हुए तीनों युवक बालिक है, जबकि एक लड़की नाबालिग है।

उन्होंने कहा कि पुलिस की सूचना पाकर होटल का मालिक मौके से फरार हो गया। फिलहाल होटल में ताला लगा दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी (Superior Officer) को सूचित कर दिया गया है। हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Share This Article