नई दिल्ली: सर्दियों (Winter) में नए साल में सरकार नया कदम उठाने जा रही है। इस फैसले को सुनने के बाद लोगों की कंपकंपी और बढ़ जाएगी। लेकिन सरकार ने जो निर्णय लिया है वो आम लोगों को ध्यान में रखते हुए ही लिया गया है।
जी हां, एक जनवरी से भारत में बिजली से चलने वाली वाटर हीटर अब नहीं बिकेंगे। यदि आप भी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं और यदि कोई दुकानदार इसे बेचने की फिराक में है तो वो भी सतर्क हो जाए।
जी हां, ये वो वाटर हीटर हैं, जिनकी रेटिंग एक स्टार है। इसका सीधा मतलब यह है कि इस दिन से यूजर्स 1 स्टार वाले वॉटर हीटर खरीदें नहीं जाएंगे। ऊर्जा मंत्रालय ने एक Notification जारी कर दिया है।
नोटिफिकेशन में एक टेबल दी गई है। इसमें उन वॉटर हीटर्स की जानकारी दी गई है जो स्टार रेटिंग प्लान (Star Rating Plan) के साथ आते हैं। इस टेबल में इनकी वैधता दी गई है। ये वैधता 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 तक होगी।
स्टोरेज का भी किया गया है निर्धारण
जिन इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर (Electric Water Heater) में स्टोरेज होती है वो वैध नहीं होंगे। जो वॉटर हीटर 6 लीटर से 200 लीटर की स्टोरेज के साथ आते हैं और जिनकी रेटिंग 1 स्टार है उन्हें बंद किया जा रहा है।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस तरह की स्टोरेज जिन इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर में होती है उन्हें Upgrade होने की जरूरत है। इनकी एनर्जी परफॉर्मेंस लेवल को Upgrade करने की जरूरत है।