रांची: मुख्यमंत्री Hemant Soren ने झारखंड मंत्रालय स्थित सभाकक्ष से गुरुवार को ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान (Your plan – your government – your door campaign) के दूसरे चरण के सफल क्रियान्वयन के संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पदाधिकारी आम जनता (General public) की भावनाओं को समझते हुए उन्हें योजना से जोड़ने का काम करें।
उन्होंने कहा कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान का पहला चरण बहुत ही सकारात्मक और सफल रहा है।
मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों पर विश्वास जताया कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान का पहला चरण से भी बेहतर दूसरा चरण का प्रदर्शन रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी (Savitribai Phule Kishori) समृद्धि योजना का लाभ कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बच्चियां से प्रारंभ होगी।
जब तक ये बच्चियां 18 से 19 होंगी तब तक इनको स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए कुल 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।
यह राशि उन्हें मिलने वाली छात्रवृत्ति के अतिरिक्त उन्हें दी जाएगी। इस योजना का लाभ राज्य के नौ लाख किशोरियों को मिलेगा। पात्र लाभुकों को शिविरों में अनिवार्य रूप से जोड़ने का प्रयास होनी चाहिए ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
सोरेन ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना (Scholarship scheme) के तहत बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में तीन गुना तक की वृद्धि की गई है। राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत 35 लाख गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने का अलग रखा गया है।
उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना (Sarvajan Pension Yojana) राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। करीब 10 लाख नए लोगों को पिछले एक साल में इस योजना से जोड़ा गया है।
अभी भी कई लोग छूटे हैं जिन्हें इस एक महीने के अभियान के दौरान जोड़ना है। आप यह लक्ष्य निर्धारित करें कि इस एक माह के अभियान में कम से कम पांच लाख नए पात्र लोगों को जोड़ा जा सके।
सर्वजन पेंशन योजना के तहत जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उन आवेदनों का निस्तारण तीव्र गति (Fast disposal speed) से कर लक्ष्य को पूरा करें।
प्रत्येक गांव में पांच-पांच योजना अविलंब स्वीकृत करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के अंतर्गत 14 लाख नए किसानो को जोड़ा गया है। अभी भी करीब आठ लाख आवेदन बैंकों में लंबित हैं जिन्हें इस अभियान के दौरान निष्पादित किया जाना है।
उन्होंने कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक गांव में पांच-पांच योजना अविलंब स्वीकृत करें।
सोरेन ने कहा कि मनरेगा के तहत मिलने वाले मजदूरी का भुगतान ससमय हो यह सुनिश्चित करें। ध्यान रखें कि मजदूर वर्ग को वेजेज में देर नहीं हो अन्यथा मनरेगा (Otherwise MGNREGA) के प्रति लोगों का रुझान घटेगा। मजदूर वर्ग को और रोज कमाना और खाना पड़ता है। मजदूर रोज अनाज खरीदते हैं तभी उनके घर चूल्हे जलते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पदाधिकारी जिस दिन गांव या पंचायत में शिविर लगाते हैं उसी दिन गांव में पांच योजनाओं का शिलान्यास अवश्य करें ताकि रोजगार का सृजन (Employment generation) शीघ्र प्रारंभ हो सके।
मनरेगा के मेजर कॉम्पोनेंट (Major component) पर कार्य करना सुनिश्चित करें। राज्य में एक लाख कुआं 50 हजार पशु शेड तथा तालाब की खुदाई का काम किया जाना है। इन योजनाओं को मूर्त रूप दें।
सोरेन ने कहा कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान के दूसरे चरण में सात से आठ लाख लाभुकों को हरा राशन कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (Employment Generation Scheme) की शुरुआत हुई है। इस योजना को सरल प्रक्रिया के साथ प्रारंभ किया गया।
पदाधिकारी जब भी क्षेत्र भ्रमण में जाएं रोजगार सृजन को लेकर प्रक्रिया में और क्या सुधार हो सकता है इसका सुझाव हमें दें। अधिक से अधिक रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है।
महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ें
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसी माताएं-बहनें जो हड़िया-दारू बेचने के काम से जुड़ी हैं उन्हें फूलो झानो आशीर्वाद योजना (Phoolo Jhano Ashirwad Scheme) से जोड़कर स्वाबलंबी बनाएं।
ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़कर ऐसी माताओं-बहनों को चिन्हित कर योजना से जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना प्रभावकारी योजना है।
लाभुकों को पशुधन योजना के प्रति जागरूक करें। पशुपालन झारखंड का परंपरागत व्यवसाय रहा है। यह कार्य सहज ता के साथ किया जा सकता है।
सोरेन कहा कि पदाधिकारी ग्रामीणों के विश्वास को हकीकत में बदलने का काम करें। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार (Scheme – Your Government – Your Door) अभियान के पहले चरण के अनुभव का लाभ लें।
क्षेत्र भ्रमण कर अभियान का निरंतर अनुश्रवण करें
Chief Minister ने कहा कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का सघन पर्यवेक्षण तथा उपायुक्तों को सतत मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए जो वरीय पदाधिकारी नामित हैं वे क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरंतर अनुश्रवण करें।
साथ ही कहा कि यह Campaign सिर्फ एक महीने तक ही नहीं बल्कि आगे भी निरंतर चलती रहेगी।