रामगढ़: Ramgarh शहर में झारखंड बंद (Jharkhand Bandh) के समर्थक में मंगलवार की शाम मशाल जलूस निकाला गया है।
झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) द्वारा लाए गए 60 -40 के नियोजन नीति (Employment Policy) के खिलाफ में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन (JSSU) के बैनर तले विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया।
झारखंड सरकार के विरोध में नारे लगाए गए। मशाल जुलूस में वक्ताओं ने कहा कि झारखंड सरकार झारखंडी छात्रों का शोषण कर रही है।
उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसे अब किसी भी सूरत में छात्र बर्दाश्त करने वाले नहीं है।
मशाल जुलूस रामगढ़ महाविद्यालय से शुरू होगी
जब तक झारखंड सरकार खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू नहीं करती है, तब तक झारखंडी छात्र अपने भविष्य के लिए निरंतर आंदोलन करते रहेंगे।
मशाल जुलूस रामगढ़ महाविद्यालय से शुरू होकर ब्लॉक मोड़ बिजोलिया होते हुए सुभाष तक पहुंची।
मशाल जुलूस में विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र शामिल हुए, जिसमें मुख्य रूप से देव आनंद कुमार महतो, गौतम कुमार महतो, पवन कुमार महतो, आनंद कटिआर, रवि कुमार महतो, हीरालाल महतो, जयदेव महतो, प्रयाग कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।