रांची रातू में ट्रैक्टर चालक ने की खुदकुशी

News Alert
2 Min Read

रांची: रातू थाना क्षेत्र (Ratu Police Station Area) के गोविंद नगर में शुक्रवार को ट्रैक्टर चालक कमल उरांव ने घर के एंगल (Angle) में रस्सी के सहारे खुदकुशी (Suicide) कर ली। वह ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के तेतरटोली निवासी तेजू उरांव का पुत्र था।

पुलिस के अनुसार कमल उरांव गोबिंद नगर में बसंत उरांव के घर में आठ माह से किराये पर रह कर नगर निगम का ट्रैक्टर (Municipal Tractor) चलाता था ।

भाई बबलू उरांव के बयान पर UD केस दर्ज किया गया

दो दिनों से उसके नहीं दिखाई देने पर शुक्रवार को मकान मालिक उसके कमरे में गया तो अंदर से कमरा बंद मिला ।

काफी आवाज देने पर अंदर से कोई जबाव नहीं मिलने पर वेंटिलेटर (Ventilator) से झांकने पर देखा कि वह लोहे के एंगल में रस्सी के सहारे लटका है।

इसके बाद घटना की सूचना रातू पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही रातू पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Deadbody)को नीचे उतारकर जांच कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए RIMS भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में मृतक के भाई बबलू उरांव के बयान पर UD केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच (investigate) की जा रही है। खुदकुशी (Suicide) के कारणों का पता अबतक नहीं चल पाया है।

TAGGED:
Share This Article