पंकज मिश्रा के पेशाब में जलन और पेट दर्द की शिकायत के बाद किया गय अल्ट्रासाउंड

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : मुख्यमंत्री Hemant Soren के विधायक प्रतिनिधि और मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) इस वक्त रिम्स में भर्ती है।

पंकज मिश्रा को पेशाब में जलन (Dysuria) और पेट में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार 31 दिसंबर को भर्ती कराया गया है। उनका इलाज सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी कर रहे हैं।

पंकज मिश्रा का अल्ट्रासाउंड भी किया गया

डॉक्टर का कहना है कि पंकज मिश्रा को लीवोफ्लोक्सासिन और यूरीस्पाक टैबलेट (Levofloxacin and Urispak Tablets) दी गयी है। और दवा देने के कुछ घंटे के बाद पेशाब जलन से राहत भी मिली है।

सही तरीके से जांच के लिए डॉक्टर के निर्देश पर पंकज मिश्रा का अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) भी किया गया। आगे की इलाज अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के आधार पर होगी।

Share This Article