मोतिहारी कस्टम विभाग के दो कांस्टेबल को CBI ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

मोतिहारी: सुगौली के एक गुटखा व्यवसायी से रिश्वत मांगने के बाद CBI की टीम ने आज मोतिहारी Custom के दो कांस्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यवसायी के पकड़े गये माल को छोड़ने के एवज मे दोनो Constable ने 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

जिसकी शिकायत व्यवसायी ने CBI से की थी।शिकायत के बाद पटना से मोतिहारी पहुंची CBI Team ने जाल बिछाकर शहर के एक Restaurant से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

दो कांस्टेबल को CBI ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

हालांकि मोतिहारी कस्टम के अधिकारी इस बाबत कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है।लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनो Constable एक नाम लालबाबू भगत व दुसरे का नाम संजय कुमार मिश्रा है।

जिसे गिरफ्तार कर CBI की टीम पटना रवाना हो चुकी है।मोतिहारी कस्टम विभाग के दो कांस्टेबल को CBI ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

- Advertisement -
sikkim-ad

 

Share This Article