चतरा: जिले की मयूरहंड थाना पुलिस (Mayurhand Police Station) ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की बहू मास्टरमाइंड रिंकी देवी और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कट्टा और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
चतरा जिले के सदर SDPO Avinash Kumar ने मंगलवार को बताया कि बीते तीन सितम्बर की रात मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया मुरकट्टी तालाब के पास एक वृद्ध व्यक्ति छकौडी यादव (65) की गोली मारकर हत्या की गई थी।
इस संबंध में मृतक की पत्नी सुदामा देवी के द्वारा सात नामजद आरोपितों के विरुद्ध कांड दर्ज कराया गया था, जो इसी गांव ग्राम हुसिया के रहने वाले हैं। यहां बता दें कि इनके बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद भी चल रहा है।
इस तरह हुआ मामले का उद्भेदन
SDPO ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशानुसार एक SIT Team का गठन किया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान और तकनीकी सहयोग से मामले का खुलासा किया और दोनों आरोपितों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपित अनिल कुमार ने पूछताछ में बताया कि मृतक छकौडी यादव की छोटी पतोहु रिंकी देवी के साथ उसका प्रेम प्रसंग था।
जब ससुर अपने बहू के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन गया तो बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या (Murder) कर दी। जांच में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि मृतक के बहू और अनिल कुमार के बीच फोन पर लंबी बात होती थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी चल रहा था।
इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले आरोपी अनिल को गिरफ्तार किया. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी अनिल से सारी कहानी का खुलासा कर दिया। छकौड़ी को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया है।
SDPO ने बताया कि इस IT team में DSP केदार नाथ राम, रामवृक्ष राम, अनिरुद्ध सिंह, श्रीराम कुमार पंडित, पंकज कुमार और ललन दुबे सहित अन्य शामिल थे।