नई दिल्ली: Sainik School ने टीचर्स और लैब असिस्टेंट के पदों के लिए अधिसूचना जारीकी है। इस अधिसूचना के माध्यम से सैनिक स्कूल चंद्रपुर में टीजीटी, पीजीटी और दूसरे पदों पर भर्ती की जायेगी।
इच्छुक कैंडिडेट्स Sainik School की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolchandrapur.com के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 28 फरवरी, 2022 तय की गई है।
पदों का विवरण
टीजीटी हिंदी: 1 पद
पीजीटी अंग्रेजी: 1 पद
पीजीटी बायोलॉजी: 1 पद
पीजीटी कंप्यूटर साइंस: 1 पद
पीजीटी फिजिक्स: 1 पद
पीजीटी केमिस्ट्री: 1 पद
पीजीटी गणित: 1 पद
लैब असिस्टेंट फिजिक्स: 1 पद
लैब असिस्टेंट केमिस्ट्री: 1 पद
लैब असिस्टेंट बायोलॉजी: 1
आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 22 फरवरी, 2022
एग्जामिनेशन डेट
परीक्षा के पहले फेज के कम से कम 15 दिन स्कूल की वेबसाइट पर इसकी डेट प्रकाशित की जाएगी।कैंडिडेट्स को इसके लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।वहीं कॉल लेटर रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेजे जाएंगे।
एप्लिकेशन फीस
आवेदन शुल्क (नॉन-रिफंडेबल) 500 रुपये जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए। एससी / एसटी कैंडिडेट्स को 250 रुपये फीस देनी होगी। इसका पेमेंट स्कूल की वेबसाइट sainikschoolchandrapur.com के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स स्कूल की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल sainikschoolchandrapur.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
– आधार कार्ड
– जाति प्रमाण पत्र
– फोटो जिस पर तारीख हो
– कैंडिडेट के साइन
– सरकारी कर्मचारी/ पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए NOC
– जरूरी शैक्षणिक प्रमाण पत्र
नोटिफिकेशन: sainikschoolchandrapur.com/Recruitment
चयन प्रक्रिया
सलेक्शन प्रक्रिया में तीन फेज होंगे यानी लिखित परीक्षा, क्लास डेमोंस्ट्रेशन और इंटरव्यू। सलेक्शन प्रोसेस के अगले फेज की एलिजिबिलिटी के लिए उम्मीदवार को मिनिमम 33% मार्क्स प्राप्त करने होंगे।
हालांकि, अगले फेज के लिए उम्मीदवारों की संख्या को सीमित करने के लिए बोर्ड के अधिकारी मिनिमम मार्क्स को बढ़ा सकते है।