बिल रेडी बने पिंटरेस्ट के नए CEO

News Aroma Media
1 Min Read

सैन फ्रांसिस्को: फोटो-शेयरिंग (Photo sharing) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पिंटरेस्ट ने घोषणा की है कि बेन सिलबरमैन सीईओ का पद छोड़ रहे हैं। अब उनका पद बिल रेडी संभालेंगे।

सिल्बरमैन (Silberman) ने एक बयान में कहा, प्रतिभाशाली, मेहनती और रचनात्मक टीम के साथ पिंटरेस्ट कंपनी को आगे ले जाना मेरे जीवन भर का सबसे शानदार उपहार रहा है।

पिंटरेस्ट में CEO का पद मिलने पर रेडी ने कहा, मैंने लंबे समय से उस ब्रांड और प्लेटफॉर्म की प्रशंसा की है, जिसे बेन सिल्बरमैन और पिंटरेस्ट टीम ने बनाया है। मैं कंपनी को आगे बढ़ाने और नए निर्माण करने के लिए उत्साहित हूं।

Share This Article