रामगढ़ : Ramgarh की पूर्व विधायक (Former Legislator) ममता देवी को हाई कोर्ट से एक मामले में जमानत मिल गई, मगर दूसरे में नहीं मिलने की वजह से उन्हें अभी जेल में ही रहना पड़ेगा।
बता दें कि सोमवार को हाई कोर्ट (High Court) में न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में गोला गोलीकांड के दो अलग-अलग मामलों में सजा को चुनौती वाली अपील याचिका (Petition) पर सुनवाई हुई।
कोर्ट ने हजारीबाग मामले में जमानत दे दी, जबकि रामगढ़ केस (Ramgarh Case) में सुनवाई 31 मार्च को निर्धारित की।
इन दो मामलों में सिविल कोर्ट में हुई है सजा
कांग्रेस (Congress) की Former Legislator ममता देवी को रामगढ़ और हजारीबाग सिविल कोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों में सजा सुनाई थी।
एक मामले में 13 दिसंबर 2022 को उन्हें 5 साल की सजा मिली थी। दूसरे गोला गोलीकांड मामले में 4 जनवरी 2023 को हजारीबाग कोर्ट (Hazaribagh Court) ने 2 साल की सजा सुनाई थी।
इन दोनों सजा को चुनौती देते हुए ममता देवी की ओर से High Court में अपील दाखिल की गई है।