Ranchi ED RAID: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Ranchi में जमीन के तीन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी (Raid) की।
सूत्रों ने बताया कि इन कारोबारियों में कोकर के अयोध्यापुरी निवासी रमेश गोप, रातू रोड निवासी आर्किटेक्ट सह जमीन कारोबारी विनोद सिंह और हिलेरियस कच्छप शामिल हैं।
बताया जाता है कि छापेमारी में इनके ठिकाने से जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। साथ ही ED को कुछ जगहों से प्रतिबंधित जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित कागजात भी मिले हैं।
सभी दस्तावेजों की ED जांच करेगी। जरूरत पड़ने पर तीनों ही आरोपितों को बारी-बारी से बुलाकर ED उनका बयान भी दर्ज करेगी।
उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व बड़गाईं अंचल का तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद Remand पर हैं। ED दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है।