Exit Polls will start Appearing on News Channels: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को वोट डाले जाएंगे। Voting के बाद शनिवार देर शाम से तमाम न्यूज चैनल पर Exit Poll आने शुरू हो जाएंगे।
इसी बीच कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान किया है कि पार्टी Exit Poll के डिबेट में भाग नहीं लेगी।
कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट कर लिखा, “आगामी Exit Poll डिबेट्स में पार्टी द्वारा भाग ना लिए जाने के निर्णय पर हमारा वक्तव्य : मतदाताओं ने अपने मत दे दिए हैं एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे।”
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगाकर घमासान में भाग लेकर TRP के खेल का कोई औचित्य नहीं है।
किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से Debates में खुशी-खुशी हिस्सा लेगी।”
गौरतलब है कि शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीट पर VOTE डाले जाएंगे। अंतिम चरण की वोटिंग के बाद देर शाम से Exit Poll आने शुरू हो जाएंगे। 4 जून को लोकसभा और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।