MSP of 6 Rabi crops Increase : केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग (Central Cabinet Meeting) में केंद्र सरकार ने रबी की 6 फसलों (Rabi crops) का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा दिया। सबसे ज्यादा इजाफा सरसों-तिलहन में 300 रुपये किया गया। गेहूं में 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया।
इस तरह गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपये क्विंटल हो गया है। जौ, चना, मसूर, कुसुम की एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है।
बता दें कि रबी फसल की बुआई लौटते मानसून (अक्टूबर-नवंबर) के समय की जाती है। इन फसलों की कटाई आमतौर पर गर्मी के मौसम में अप्रैल में होती है। ये फसलें बारिश से ज्यादा प्रभावित नहीं होतीं। रबी की प्रमुख फसलें गेहूं, चना, मटर, सरसों और जौ हैं।
कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मसूर के लिए MSP में सबसे अधिक 425 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।
रेपसीड और सरसों (Rapeseed and Mustard) के लिए MSP में 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। गेहूं और कुसुम के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दी गई है।
जौ और चने के लिए एमएसपी में क्रमशः 115 रुपये प्रति क्विंटल और 105 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।
इस प्रकार अब फसलों का होगा नया दाम
गेहूं की MSP- 2275 रुपये से बढ़ाकर 2425 रुपये।
जौ की MSP- 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये।
चना की MSP- 5440 रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये।
मसूर की MSP- 6425 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये।
रैपीसीड/सरसों की MSP- 5650 रुपये से बढ़ाकर 5950 रुपये।
कुसुम की MSP- 5800 रुपये से बढ़ाकर 5940 रुपये।
वाराणासी में गंगा नदी पर नया पुल बनाने को स्वीकृति
केंद्रीय कैबिनेट ने वाराणसी में गंगा नदी पर रेल-सह-सड़क पुल के निर्माण को मंजूरी दी है। रेल मंत्री Ashwini Vaishnav ने कहा, ‘मालवीय पुल 137 साल पुराना है।
अब नया पुल बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें निचले डेक पर 4 रेलवे लाइनें और ऊपरी डेक पर 6-लेन का राजमार्ग होगा।