रामगढ़ चुटूपालू घाटी में कंटेनर पलटा, यातायात बाधित

News Alert
1 Min Read

रामगढ़: रांची-पटना मुख्य मार्ग (Ranchi-Patna Main Road) अंतर्गत फोरलेन (Forelane) के चुटूपालू घाटी में गुरुवार की शाम एक कंटेनर पलट जाने से Ranchi से रामगढ़ वाली मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गई।

जानकारी के अनुसार रांची की ओर से आ रही कंटेनर (HR 47C 9069) का अचानक ब्रेक फेल (Brake Fail) हो जाने से कंटेनर सड़क के बीचो-बीच पलट गया। हालांकि घटना में कंटेनर चालक बाल-बाल बच गया।

घायल चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया

इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची Police ने मामूली रूप से घायल चालक को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया। घटना के बाद रांची से रामगढ़ आने वाली मार्ग घंटो बाधित हो जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना।

Police में क्रेन के माध्यम से कंटेनर को हटाया, जिसके बाद यातायात (Transportation) सुचारू रूप से चालू हो सकी।

Share This Article