Bengaluru Schools Bomb Threat: Karnataka में बेंगलुरु के 15 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat To Schools) मिली है। यह धमकी शुक्रवार 1 दिसंबर को E-mail के द्वारा दी गई।
सभी स्कूलों को एक साथ E-mail आया, जिसमें दावा किया गया कि स्कूलों के अंदर बम रखे गए हैं। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने Police को तुरंत इसकी सूचना दी।
पुलिस से स्कूलों से Students को बाहर निकलकर तलाशी शुरू की। मौके पर बम डिफ्यूजल Squad की टीम पहुंची। हालांकि, अभी तक कुछ नहीं मिला है।
बेंगलुरु के सात स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
Bengaluru Police ने बताया कि सभी स्कूल शहर के अलग-अलग हिस्सों में हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बम की सूचना पर Students के Parents अपने-अपने बच्चों को लेने के लिए आ गए थे।
इससे अफरा-तफरी मच गई। सभी छात्रों और School Staff को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। घबराने वाली कोई बात नहीं है।
Police ने बताया कि पिछले साल बेंगलुरु के सात स्कूलों को इस तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन यह सिर्फ अफवाह निकली।
Deputy CM पहुंचे एक स्कूल और हालात का लिया जायजा
घटना की सूचना के बाद कर्नाटक के Deputy CM DK Shivakumar एक स्कूल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। Deputy CM ने कहा, मैंने स्कूल में बम की खबर TV पर देखी तब घबरा गया।
जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें कुछ मेरे घर के पास हैं। पुलिस ने मुझे E-mail दिखाया है। यह फर्जी लग रहा है। हम 24 घंटे में उन्हें पकड़ने की तैयारी में जुट गए हैं।
Cyber Crime Police सक्रिय है, वे अपना काम कर रहे हैं। मैंने पुलिस से बात की, लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए।