Realme GT 5 Pro Launched: Realme ने चीन में कुछ दिन पहले Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में आपको 12 जेस्चर कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है जो फोन के UI और कुछ सोशल मीडिया X पर काम करता है। इसे चीन में 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 40,000 रुपये से शुरू होती है।
कीमत और फीचर्स
प्राइस की बात करें तो चीन में कंपनी ने Realme GT 5 Pro को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 12/256GB की कीमत 3,399 युआन (लगभग 39,900 रुपये),16/512GB की कीमत 3,999 युआन (लगभग 46,900 रुपये) और 16/1TB की कीमत 4,299 युआन (लगभग 50,400 रुपये ) है।
स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही 2160Hz टच सैंपलिंग रेट और 4,500 निट्स की अधिकतम Brightness मिलती है।
मोबाइल फोन में पंच होल स्टाइल में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। रियर साइड में राउंड मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का सोनी LYT-808 मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ, 50MP का सेकेंडरी कैमरा OIS और EIS दोनों सपोर्ट के साथ और एक Ultra-Wide Angle Lens )8MP का Sony IMX355 है।
इस फोन का मुकाबले oneplus 12 के साथ होगा जिसमे Qualcomm का लेटस्ट चिपसेट मिलने वाला है। भारत में ये फोन नए साल पर लॉन्च होगा जबकि चीन में ये फोन लॉन्च हो चुका है। oneplus 12 में 5400 MH की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिलती है। इसकी कीमत चीन में 50,590 रुपये से शुरू है।
कब होगा लॉन्च भारत में
फिलहाल आधिकारिक तौर पर ये जानकारी सामने नहीं है कि भारत में Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा। Leaks की माने तो कंपनी इसे नए साल में भारत में लॉन्च कर सकती है। Launch date से जुड़ी सटीक जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहे। हम जानकारी मिलते ही इस विषय में अपडेट देंगे।