Ranchi Dr. Ashok Nag Suspended: गवर्नर हाउस के आदेश के बाद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (DSPMU) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अशोक नाग को सस्पेंड (Dr. Ashok Nag suspended) कर दिया गया है।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले उन्हें यूके मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर पद से हटाया गया था। डॉ. अशोक नाग पर 4 शिक्षकों ने रिश्वत लेकर क्लास देने का आरोप लगाया था।
रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लिया गया
शिक्षकों ने उच्च शिक्षा विभाग और राजभवन को भी रिश्वत संबंधी शिकायत की थी। इसके बाद डीएसपीएमयू ने एक जांच कमेटी का गठन किया था। उस कमेटी ने जांच करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद फिर से एक कमेटी बनी। जांच के बाद रिपोर्ट जमा कर दी है। ऐसा बताया जाता है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लिया गया है। साथ ही नाग पर आरोप लगाने वाले शिक्षकों को भी अब झारखंड के किसी भी विश्वविद्यालय (University) में पढ़ाने पर रोक लगा दी गई है।