Alamgir Alam in ED Office : मंगलवार को टेंडर कमीशन घोटाला (Tender Commission Scam) में गिरफ्तार हुए मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam ) के PS संजीव लाल की पत्नी ED ऑफिस पहुंची।
दूसरी तरफ मंत्री आलमगीर आलम से ED की पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि आलमगीर आलम, संजीव लाल और उसकी पत्नी रीता लाल को ED आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।
इससे पहले 9 मई को भी ED ने संजीव की पत्नी रीता से ED ने पूछताछ की थी। इस दौरान ED ने जहांगीर आलम के ठिकाने से बरामद हुए 35 करोड़ रुपये के बारे में रीता से पूछताछ की थी।