Dhanbad Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे चरण के मतदान में धनबाद स्थित गुरुनानक मध्य विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर 105 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला ने मतदान किया।
वह प्लास्टिक के एक टेबल के सहारे बूथ पर पहुंची।
वयोवृद्ध मबिवा सुमित्रा देवी शारीरिक रूप से लाचार और अकेले चलने में असमर्थ होने के बावजूद उनका मतदान के प्रति उत्साह देख लोग आश्चर्य चकित रह गए।
उनके पुत्र सुजीत कुमार ने कहा कि उसकी मां शुरू से ही मतदान के प्रति जागरूक और उत्साहित रहती हैं।
आज सुबह से ही वह मतदान केंद्र (Polling Booth) पर जाकर मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित थी। मतदान के प्रति इनके उत्साह को देख हमारे घर और आसपास के लोगों को भी काफी प्रेरणा मिलती है।
दूसरी ओर, धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सिंदरी में बूथ संख्या 398, 399 और 400 के करीब 3,400 मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। सुबह से पीठासीन पदाधिकारी और अन्य मतदानकर्मी बूथ में मतदाताओं के आने का इंतजार करते रहे लेकिन कोई मतदाता मतदान (VOTE) करने के लिए अभी तक बूथ पर नहीं पहुंचा है।
ग्रामीण वोट करने के बजाय इलाके में पौधरोपण कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उन्हें मतदान के लिए मनाने सिंदरी बस्ती पहुंचे हैं।