PM Narendra Modi Resignation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात कर अपना इस्तीफा (Resignation) सौंपा।
गौरतलब है कल यानी 4 जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी किए जा चुके हैं और NDA ने बहुमत आंकड़ा पार कर लिया है। अब NDA के सभी दल आज बैठक के बाद राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
चुनावी नतीजों के आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को 17वीं लोकसभा की आखिरी बैठक हुई जिसमें इसे भंग करने की मंजूरी दे दी गई।
बताते चलें आज ही विपक्षी गठबंधन (इंडिया) की भी बैठक है। इस बैठक को लेकर कयास लगाया जा रहे हैं कि इंडिया गठबंधन अपनी सरकार बनाने के प्रयत्न कर सकती है।
बताते चलें NDA 292 सीटों के साथ सरकार बनाने के अपने मजबूत दावे के साथ खड़ी है। वहीं, सभी प्रमुख विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने भी 234 सीटों पर अपनी जीत हासिल की है।