Ban on Sand Extraction : कल यानी 10 जून से झारखंड (Jharkhand) के सभी बालू घाटों से बालू निकासी (Sand Extraction) पर प्रतिबंध लग जाएगा। इस संबंध में खनन विभाग की ओर से सभी DC व DMO को पत्र लिखा गया है।
कहा गया है कि NGT के आदेश से मॉनसून के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू घाटों से बालू की निकासी नहीं होगी। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
यहां ऑनलाइन बुकिंग करा कर प्राप्त कर सकते हैं
इधर मॉनसून में बालू उपलब्ध कराने के लिए JSMDC ने सभी जिलों में स्टॉकिस्ट लाइसेंस जारी किया है।
स्टॉकिस्ट की ओर से बालू का स्टॉक किया गया है। अब मॉनसून के दौरान स्टॉकिस्टों के माध्यम से या जेएसएमडीसी की साइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कराने से ही बालू मिल सकेगा।
सभी जिलों में स्टॉकिस्ट लगातार बालू का स्टॉक कर रहे हैं। जेएसएमडीसी द्वारा चालान दिया जा रहा है।