Sex life of Men Affect Play Video Games: वीडियो गेम के दीवाने मर्द दुनिया के बेस्ट लवर्स होते हैं। यह तथ्य एक ताजा अध्ययन में सामने आया है। इसके कई कारण भी बताये गये हैं।
इस अध्ययन में शामिल लोगों में 10 में से छह लोग Video Game खेलते हैं और उन्होंने बताया कि उनकी पार्टनर्स उनसे काफी खुश रहती हैं। उनकी Partners का कहना है कि वे बेहतरीन लवर्स हैं।
इस रिसर्च ने उस बात को भी झुठला दिया, जिसमें कहा जाता था कि वीडियो गेम खेलनेवाले असल में शर्मीले होते हैं और घर में अकेले रहना पसंद करते हैं। इन्हें पार्टनर्स नहीं मिलती।
यह Research Game App Stockster ने करवाया था। इसके लीडर टॉम फैरेय ने कहा कि इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि गेमर्स बेहतरीन लवर्स होते हैं।
Game App Stockster के टॉम ने बताया कि गेमर्स तेज सोचनेवाले होते हैं। इसके साथ ही उनकी रेस्पॉन्स स्पीड भी काफी ज्यादा होती है। आम आदमी रातभर जागने में परेशानी महसूस करेगा, लेकिन गेमर्स के लिए यह नॉर्मल बात है।
रातभर गेमर्स अपनी प्रेमिका के साथ रोमांस कर सकते हैं। इस वजह से ज्यादातर गेमर्स की Partners उन्हें पसंद करती हैं। रिसर्च में सामने आया कि गेमर्स अन्य मर्दों के मुकाबले काफी मिलनसार होते हैं। इतना ही नहीं, चूंकि वे दुनिया के दूसरे कोनों में बैठे लोगों से भी बातें करते हैं, ऐसे में गेमर्स का माइंडसेट काफी Accepting होता है। लड़कियों को ऐसे पार्टनर काफी पसंद आते हैं, जो एक्सेप्टिंग नेचर के होते हैं।
इस अध्ययन में यह भी सामने आया कि 34 प्रतिशत गेमर्स जी-जान से अपने पार्टनर्स को प्यार करते हैं। वहीं, 24 प्रतिशत ने हाई सेक्स ड्राइव की बात स्वीकारी।
मालूम हो कि प्यार में पागल एक लड़की अपने पार्टनर से ढेर सारा प्यार चाहती है।
प्रेमिका का मन होता है कि उसका प्रेमी उसे बहुत ही ध्यान से प्यार करे और उससे रातभर बातें करे। पहले लोगों को लगता था कि जो आदमी वीडियो गेम में डूबा रहता है, वह अपनी प्रेमिका को खुश नहीं रख सकता, क्योंकि उसका पूरा ध्यान तो Video गेम खेलने में ही लगा रहता होगा। लेकिन, अब इस ताजा रिसर्च ने इन सारी बातों को गलत साबित कर दिया है।