Chaibasa district Congress leader: पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) जिला Congress कमिटी के वरीय नेताओं और जिला से आने वाले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस भवन रांची में हुई।
बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी प्रदेश Congress के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की उपस्थित थे। बैठक में Loksabha चुनाव को लेकर संगठन की भूमिका पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इस दौरान सभी कमजोरियों को आंकने का प्रयास किया गया।
बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर क्षेत्रवार विश्लेषण किया जाएगा और विगत चुनाव में जो कमियां रह गई उसमें सुधार के लिए सुदृढ़ प्रणाली बनाई जाएगी। इस संदर्भ में जिले के लोगों के साथ प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ विस्तृत चर्चा आयोजित की जाएगी।
मौके पर बंधु तिर्की ने कहा कि Loksabha चुनाव में पहले से अच्छा प्रदर्शन Congress का हुआ है और हमें जरूरत है कि Vidansabha चुनाव में और बेहतर करें। BJP महागठबंधन की सरकार को घेरने के लिए जनता के बीच नकारात्मक प्रचार करने की
कोशिश कर रही है लेकिन हमें लोगों के बीच रहकर उन्हें सरकार की उपलब्धियों के बार बारे में बताना है। साथ ही भाजपा के चेहरे को उजागर करना है कि झारखंडी जनता के विरुद्ध किस तरह BJP ने केंद्र सरकार के माध्यम से कुचक्र रचा है। इसका भी पर्दाफाश करना जरूरी है।