Ranchi Rural SP: रांची के ग्रामीण SP सुमित कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को DSP और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान SP ने POCSO, महिला अत्याचार और छिनैती से संबंधित लंबित कांडों का समीक्षा की।
SP ने DSP और थाना प्रभारियों के साथ अनुसंधानकर्ता को कांड के अनुसंधान के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। साथ ही SP ने जल्द से जल्द कांड का खुलासा करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया।