Smugglers Arrested with gram Brown sugar: हजारीबाग जिले के चौपारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज गुरुवार को दो तस्करों को 15.50 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown sugar) के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी बालाबांध के पास बाइक पर खड़े होकर ब्राउन शुगर की तस्करी (Smuggling of brown sugar) की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बरही) Ajit Kumar Vimal के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस के आने पर दोनों आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की सहायता से उन्हें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुरज कुमार पांडेय और कोहीनुर सिंह के रूप में हुई है, दोनों चौपारण थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।