रांची: झारखंड में सामान्य चल रहे मानसून में आने वाले तीन दिनों तक राज्य के सभी इलाके में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
गुरुवार को राज्य के उत्तरी और निकटवर्ती मध्य भाग रांची, रामगढ़ में भी कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं।
केंद्र के वैज्ञानिक के मुताबिक अभी मानसून टर्फ का पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी पर कायम है, जो पटना से होकर पूर्वोत्तर होते हुए निकल रहा है।
वहीं, बिहार से होता हुआ टर्फ लाइन ओडिशा तक जा रहा है। इसके प्रभाव से राज्य में कुछ स्थान पर हल्के से मध्यम दर्जे और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
13 अगस्त को कुछ स्थान पर मेघ गर्जन के साथ हल्की और कहीं अच्छी बारिश होगी।
पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में सबसे ज्यादा बारिश रामगढ़ में 48.4 मिमी रिकॉर्ड हुई।
इसके अलावा महेशपुर में 37.3, ओरमांझी में 36.4, पालगंज में 34.0, जरमुंडी में 31.0, मरकच्चो में 28.0, गिरिडीह में 24.8, बालूमाथ में 22.0, कोलेबिरा में 20.0, परसाबाद में 18.4, मसानजोर में 18.0, जामताड़ा में 17.0 मिमी बारिश हुई।