रांची: लोहरदगा के बरनाग गांव में आग से गंभीर रूप से झुलसी चार साल की बच्ची की मंगलवार को इलाज के दौरान RIMS में मौत (Lohardaga Burn Girl Death) हो गयी। यह जानकारी रिम्स के पीआरओ डा राजीव रंजन (PRO Dr. Rajeev Ranjan) ने दी।
उल्लेखनीय है कि Lohardaga के किस्को थाना क्षेत्र बरनाग गांव के पप्पू तुरी ने पारिवारिक विवाद (Family dispute) में चार साल की बेटी को कमरे में बंद कर आग लगा दिया था।
आग की लपटों को देख आसपास के लोग जमा हुए और गंभीर रूप से झुलस चुकी बच्ची को बाहर निकाला। बच्ची को लोहरदगा सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया, जहां से उसे RIMS रेफर कर दिया गया था।